हर कंपनी के अपने कुछ नियम होते हैं, जिसके तहत काम करने वाला हर शख्स आता है। यही तो एक बड़ी वजह भी है कि जब वह नौकरी के लिए अपने कर्मचारियों की तलाश करती हैं, तो उसे भी उन नियमों का पालन करना पड़ता है।
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि हर कंपनी की अपनी आवेदकों से विशेष अपेक्षाएं होती हैं। कुछ कंपनियां जहां अपने कर्मचारियों से हफ्ते में 5 दिन काम कराकर ही खुश हैं, तो कइयों को हफ्ते के 7 दिन भी कम लगते हैं।
भारत में मौजूद टॉप क्लास कंपनियां अपने कर्मचारियों का चयन शिक्षा-जॉब एक्सपीरियंस और वर्क इंट्रेस्ट को देखकर करती हैं। लेकिन पड़ोसी देश चीन में एक कंपनी ऐसी है, जिसने नौकरी के लिए एक अलग ही डिमांड रख दी।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार चीन के दक्षिणी इलाके शेनजेन में एक कंपनी ने बीती 8 जुलाई को नौकरी के लिए एक ऐसा विज्ञापन दिया है, जिसमें आवेदकों से अजीब तरह की मांग की गई है।
शेनजेन में स्थित एक कंपनी ने ऑपरेशन और मर्चेंडाइजर्स के लिए नौकरी निकाली है, जिसमें काम करने वाले व्यक्ति को महीने में 50,000 युआन यानी 60,000 रूपए दिए जाएंगे।
इस पद के लिए ज्वाइन करने वाले कर्मचारी को मोटी तनख्वाह के साथ-साथ रहने की मुफ्त सुविधा भी मिलेगी। हां, वो बात अलग है कि वो इन सुविधाओं का लाभ तब ही उठा पाएगा, जब वह कुछ शर्तें पूरी करेगा।
दरअसल, ये कंपनी उसी व्यक्ति का चयन करेगी, जोकि पूरी तरह वेजिटेरियन हो। सुनने में आपको अटपटा लग सकता है लेकिन कंपनी की यही डिमांड है कि यहां काम करने वाला न शराब पीता हो न ही मांस खाता हो।
यहां हैरान करने वाली बात यह है कि वो देश जहां कुत्ता- बिल्ली, बिच्छू-सांप, कॉकरोच चमगादड़ को भी खाना माना। जाता है। वहां एक नौकरी के लिए वेजिटेरियन उम्मीदवार की तलाश कैसे की जा सकती है।
इस कंपनी के मानव संसाधन विभाग का कहना है कि यदि आप मांस खाते हैं, तो आप एक जानवर की हत्या करते हो, जो क्रूरता है और हमारी कंपनी की संस्कृति में ऐसा नहीं है।