इस कोर्स के लिए स्टूडेंट्स IIT छोड़ने को तैयार

IT सबसे तेजी से बढ़ता हुआ सेक्टर है. इसमें लगातार जॉब्स बढ़ रही हैं.

कंप्यूटर साइंस का कोर्स करने वालों की मांग भी लगातार बढ़ रही है.

इसी वजह से इंजीनियरिंग की सीएस ब्रांच स्टूडेंट्स की पहली पसंद है.

IIT में CS की सीटें भरने पर छात्र अन्य कॉलेजों की ओर रुख कर रहे हैं.

JEE Advanced के टॉपर्स भी सीएस ही चुनते हैं.

टॉप 100 टैंक होल्डर्स में से 97 ने सीएस चुना है.

इस फील्ड में सैलरी भी काफी ज्यादा मिलती है.

स्टूडेंट्स का लाखों- करोड़ों के पैकेज पर प्लेसमेंट होता है.

इसीलिए स्टूडेंट्स सीएस के लिए छोड़ NIT, IIIT में जाने को तैयार हैं.

THANKS FOR READING 

Web Stories Central   

MORE WEB STORIES